भारत छोड़ो आंदोलन के योद्धा राजेन्द्र सिंह काे किया याद

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वीर योद्धा अमर शहीद राजेन्द्र सिंह की 100वीं जयंती बुधवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:51 PM

दानापुर. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वीर योद्धा अमर शहीद राजेन्द्र सिंह की 100वीं जयंती बुधवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में मनायी गयी. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जदयू संयोजक संजय गांधी, प्रदेश महासचिव मनीष वर्मा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर याद किया. इसके बाद आगंतुक अतिथियों ने शहीद परिवार की तरफ से अनाथालय व एनसीसी के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की. शहीद को पौत्र संजय सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह का जन्म 4 दिसम्बर 1924 को सोनपुर के रसूलपुर पंचायत स्थित बनवारी चक गांव में किसान शिवनारायण सिंह व जीरा देवी के घर हुआ था. 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में युवा राजेन्द्र सिंह भी कूद पड़े. 18 वर्ष की उम्र में पटना सचिवालय पर तिरंगा झंडा फहराने के दौरान 11 अगस्त 1942 को सात दोस्तों के साथ राजेन्द्र सिंह शहीद हो गये. आज भी उनकी शहादत पर लोग गर्व महसूस करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version