कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज : प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रितिका, सफीका और मुस्कान को मिला पहला स्थान

पटना वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग ने जायका कुकरी क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 6:26 PM
an image

सवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग ने जायका कुकरी क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और उप प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनीषा एसी ने किया. गृह विज्ञान विभाग में डॉ रोजी कुमारी ने पोषण के महत्व और स्वस्थ जीवन शैली प्रथाओं को अपनाने पर जोर देने की बात की. 4 सितंबर को एक प्रारंभिक सत्र हुआ, जिसमें 141 छात्रों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया. इस समूह से, शीर्ष 15 फाइनलिस्टों को 26 सितंबर को अंतिम दौर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया था. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच राउंड मिथक तोड़ना, अनुमान लगाने का खेल, दृश्य पहचान, तीव्र अग्नि और अलग सोचो थे. रितिका सिंह, सफीका सलमान और मुस्कान रानी ने प्रथम स्थान, अदिति चौहान, सदा निजामी और नामत ने दूसरा स्थान और रिया कुमारी, सृष्टि सुमन और ऐश्वर्या लक्ष्मी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version