राबड़ी और राजश्री ने जांता चलाकर दिया जमीन से जुड़े होने का संदेश

संवाददाता,पटनाबिहार में लोकसभा चुनाव चरम पर है. ऐसे में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी पुत्र वधू राजश्री यादव ने रविवार को अपने घर में ही जांत (चक्की ) चलाया. सास-पतोहू ने जांता चलाकर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि हमारा परिवार पूरी तरह जमीन से जुड़ा है. संदेश दिया है कि बहू राजश्री भी बिहार के घरेलू रिवाज को मानती है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:15 AM

संवाददाता,पटना बिहार में लोकसभा चुनाव चरम पर है. ऐसे में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी पुत्र वधू राजश्री यादव ने रविवार को अपने घर में ही जांत (चक्की ) चलाया. सास-पतोहू ने जांता चलाकर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि हमारा परिवार पूरी तरह जमीन से जुड़ा है. संदेश दिया है कि बहू राजश्री भी बिहार के घरेलू रिवाज को मानती है. हालांकि, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सास-पतोहू के चक्की पीसने अपने सियासी मायने हैं. दोनों वीडियो एक राजद कार्यकर्ता ने साेशल मीडिया पर अपलोड किया है. दरअसल राजद के एक कार्यकर्ता ने राबड़ी देवी और राजश्री यादव का जांता चलाते हुए वीडियाे वायरल किया है. सियासी गलियारे में भी चर्चा में है. रविवार को वायरल हुए वीडियो में सास-पतोहू भुंजे हुए चने पीसते हुए दिख रही हैं. संभवत: वह सत्तू तैयार कर रही हैं. तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के घर में चक्की चलाते हुए वीडियो को फेसबुक पर साझा भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version