कैंपस : राग मल्हार से गुंजा पटना वीमेंस कॉलेज का परिसर

पटना वीमेंस कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पिक मैके का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:00 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पिक मैके का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायिका विदुषी कलापिनी कोमकली, ख्याति प्राप्त तबला वादक शंभू नाथ भट्टाचार्यजी और संगीतज्ञ व हारमोनियम वादक दीपक खसरवाल थे. कार्यक्रम की शुरुआत में, पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष माया शंकर ने स्पिक मैके के इतिहास और इसकी प्रतीकात्मकता पर प्रकाश डाला. अविला कॉन्वेंट की सुपीरियर डॉ सिस्टर एम जिंसी एसी ने सभी का स्वागत किया. इसके तुरंत बाद विदुषी कलापिनी कोमकली ने राग मल्हार, भजन और निर्गुण की प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. अंत में एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमति विदुषी कलापिनी कोमकली ने विद्यार्थियों के जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का उत्तर दिया. सारा आयोजन डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी, एनाक्षी डे बिश्वास और पूजा कुमारी के सहयोग से आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version