बिहार के इस रूट पर 14 साल के बाद आज चलेगी ट्रेन, नेपाल के जनकपुर धाम जाने के लिए भी कल से मिलेगी ट्रेन

Bihar Train News: राघोपुर से ललितग्राम के बीच 14 साल बाद ट्रेन चलने जा रही है. शुक्रवार से इसका परिचालन चालू हो जाएगा. वहीं नेपाल के जनकपुर धाम जाने के लिए भी अब शनिवार से ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2022 7:58 AM

Bihar Train News: समस्तीपुर मंडल के राघोपुर व ललित ग्राम के बीच 14 साल के बाद शुक्रवार से ट्रेन चलेगी. 2008 में कुसहा तटबंध टूटने के बाद आयी बाढ़ से राघोपुर व ललित ग्राम व फारबिसगंज के बीच रेललाइन ध्वस्त हो गयी थी. बाद में बड़ी रेल लाइन का निर्माण शुरू हुआ. शुक्रवार से इस रेल खंड पर ट्रेन चलेगी. इसके लिए सरायगढ़ व राघोपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05508/05507 सरायगढ़-राघोपुर-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर का परिचालन विस्तार ललितग्राम तक किया गया है.

राघोपुर से ललितग्राम पहुंचने का शेड्यूल

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05508 सरायगढ़- ललितग्राम डेमू पैसेंजर सरायगढ़ से 11.30 बजे खुल कर 11.44-11.45 बजे नारायणपुर मुरली रूकते हुए 12.00 बजे राघोपुर पहुंचेगी. राघोपुर से यह 12.05 बजे प्रस्थान कर 12.11-12.12 बजे राम बिशुनपुर, 12.23-12.24 बजे प्रतापगंज रूकते हुए 12.50 बजे ललितग्राम पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी का शेड्यूल

वापसी में गाड़ी संख्या 05507 ललितग्राम-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर ललितग्राम से 13.30 बजे खुल कर 13.43-13.44 बजे प्रतापगंज, 13.52-13.53 बजे राम बिशुनपुर, 14.00-14.05 बजे राघोपुर, 14.17-14.18 बजे नारायण मुरली हाल्ट पर रूकते हुए 14.40 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी.

Also Read: Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह आएंगे बिहार, जानिये किन वजहों से दोनों का हो रहा आगमन
जयनगर-जनकपुर के बीच कल से चलेगी ट्रेन

जयनगर-जनकपुर धाम-कुर्था के बीच दो अप्रैल से ट्रेन चलेगी. पीएम नरेन्द्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा हैदराबाद हाउस, नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस रेल खंड पर ट्रेन के चलने से भारत से नेपाल के जनकपुरधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी.

हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर ठहराव आज से

हावड़ा और जोधपुर/बीकानेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12307/08 तथा 22307/08 का शुक्रवार से कोडरमा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा. अगले छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version