तेजस्वी ने किया ट्वीट, अलविदा पितातुल्य आदरणीय रघुवंश बाबू, आप बहुत याद आएंगे
पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को दिवंगत समाजवादी नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने हसनपुर घाट पहुंचे. यहां उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस संबंध में तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अभिभावक डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर शत-शत नमन करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये. लिखा कि अलविदा पिता तुल्य रघुवंश बाबू. आप बहुत याद आयेंगे.
पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को दिवंगत समाजवादी नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने हसनपुर घाट पहुंचे. यहां उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस संबंध में तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अभिभावक डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर शत-शत नमन करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये. लिखा कि अलविदा पिता तुल्य रघुवंश बाबू. आप बहुत याद आयेंगे.
रघुवंश प्रसाद के निधन पर तेज प्रताप बोले, उनका जाना अभिभावक का साया हटने जैसा
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि सामाजिक समरसता की एक दमदार आवाज, अभिभावक दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि दिवंगत नेता का क्रांतिकारी जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी रहेगा. सच कहा जाये तो हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा. उनका जाना मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतीत हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह (74) का रविवार को निधन हो गया. कुछ ही दिन पहले उन्होंने बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बरसों पुराना अपना नाता तोड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने कई वर्षों तक राजद प्रमुख लालू प्रसाद का साथ देते हुए राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में तमाम तोल-मोल किये, लेकिन उनकी अपनी अलग पहचान भी रही. उन्होंने नेता होने के साथ-साथ खुद के एक सहज व्यक्ति होने की पहचान भी कभी खोने नहीं दी.
Also Read: रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा पूरी कर उन्हें सार्थक श्रद्धांजलि देगी सरकार : सुशील मोदी
Upload By Samir Kumar