Raghuvansh prasad singh death news: वैशाली जिले के अपने पैतृक गांव में आज पंचतत्व में विलीन होंगे रघुवंश प्रसाद, पटना आवास से शुरू होगी शवयात्रा…
पटना: समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. रविवार की सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 74 वर्ष के थे. रविवार रात करीब आठ बजे उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ वैशाली जिले में उनके गांव शाहपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर गंगा के किनारे हसनपुर घाट पर किया जाएगा. दोपहर 2:30 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पटना: समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. रविवार की सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 74 वर्ष के थे. रविवार रात करीब आठ बजे उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ वैशाली जिले में उनके गांव शाहपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर गंगा के किनारे हसनपुर घाट पर किया जाएगा. दोपहर 2:30 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पटना के कौटिल्यनगर स्थित घर से शवयात्रा शुरू
इससे पहले सोमवार सुबह 8:30 बजे पटना के कौटिल्यनगर स्थित घर से उनकी शवयात्रा शुरू होगी, जो जेपी सेतू होते हुए पहले हाजीपुर व वैशाली गढ़ जाएगी.फिर वहां से शाहपुर जाएगी. जहां से उनके पार्थिव शरीर को लेकर हसनपुर घाट जाया जाएगा.
राजद से दे दिया था इस्तीफा
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के लंबे समय तक मित्र और सहयोगी रहे सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और इस तरह की अटकलें थीं कि वह अक्टूबर-नवंबर में संभावित राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सत्तारूढ़ जद (यू) में शामिल हो सकते हैं.
Also Read: जब लालू ने रोका रघुवंश प्रसाद के उपराष्ट्रपति बनने का रास्ता, बोले रघुवंश बाबू- हम अभी लड़ने भिड़ने वाले नेता…
लालू प्रसाद को हाथ से लिखे पत्र में कहा
उन्होंने रांची की जेल में चारा घोटाले के चार मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद को हाथ से लिखे पत्र में कहा, ‘‘जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद से मैं 32 साल तक आपके साथ खड़ा रहा, लेकिन अब और नहीं.”
लालू प्रसाद ने जेल से पत्र लिखकर कहा
उनके इस पत्र के कुछ ही घंटे बाद लालू प्रसाद ने जेल से पत्र लिखकर कहा, ‘‘मुझे भरोसा नहीं हो रहा. सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपका लिखा एक पत्र है. मैं, मेरा परिवार और राजद परिवार चाहते हैं कि आप जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच हों.”
अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त एवं अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सिंह के परिजनों से सम्पर्क कर राज्य सरकार की ओर से उनके अंतिम संस्कार के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya