19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन विश्वास रैली: एक मंच पर राहुल गांधी, खरगे व लालू-अखिलेश समेत विपक्ष के दिग्गज नेता, उमड़ी समर्थकों की भीड़

पटना की जनविश्वास रैली में रविवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हो रहे हैं. जानिए विपक्ष की तैयारी..

पटना के गांधी मैदान में आज महागठबंधन की जनविश्वास रैली हो रही है. आज रविवार को इस रैली से महागठबंधन अपनी ताकत दिखा रही है और एकजुटता का परिचय दे रही है. पीएम मोदी के बिहार दौरे के ठीक अगले दिन यह रैली विपक्ष के द्वारा आयोजित की जा रही है. इस रैली में लालू यादव व तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. महागठबंधन के सभी दल इस रैली में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस, राजद, सीपीआइ(माले), सीपीआइ एवं सीपीआइ (एम) के नेता इस रैली का हिस्सा बने हैं.

रैली को लेकर राजद का दावा

महागठबंधन की रैली को लेकर राजद समेत अन्य दलें अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है. विपक्षी दलों का दावा है कि इस रैली में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. रविवार को राजद सांसद मनोज झा ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके रैली के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह रैली राजनीति की नयी इबारत लिखेगी. दिल्ली और पटना की सत्ता को संदेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यह रैली चलेगी.

ALSO READ: PHOTOS: पटना की सड़कों पर महागठबंधन समर्थकों का हुजूम, नाचते-झूमते जनविश्वास रैली में हुए शामिल

लालू-तेजस्वी ने तैयारियों का जायजा लिया..

महागठबंधन की रविवार को होने वाली महारैली से पहले शनिवार की शाम को राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने राजद कार्यालय पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. वही तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. राजद का दावा है कि इस रैली में करीब 10 लाख लोग शामिल होंगे. शनिवार की शाम से ही वामदलों के नेता और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.

राहुल गांधी, खरगे समेत ये नेता आए..

गौरतलब है कि महागठबंधन की इस जनविश्वास रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, वामदल के नेता दीपंकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव , राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत विपक्ष के अन्य नेता संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें