पश्चिम बंगाल से बिहार आएगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, सीमांचल में रात्रि विश्राम और रैली की जानिए तैयारी..
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से होकर बिहार में प्रवेश करेगी और फिर वापस पश्चिम बंगाल ही कूच करेगी. राहुल गांधी सीमांचल के जिलों का दौरा करेंगे. दो दिनों के अंदर चार जिलों में राहुल गांधी भ्रमण करेंगे.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में गुरुवार को प्रवेश कर रही है. पश्चिम बंगाल के बाद बिहार में यह यात्रा प्रवेश करेगी. बिहार में यह यात्रा दो चरणों में होगी. पहले फेज में सीमांचल के जिलों में राहुल गांधी की यात्रा संपन्न होगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार के किशनगंज से प्रवेश करेगी. तीन जिलों में राहुल गांधी भ्रमण करेंगे. वहीं पूर्णिया में कांग्रेस की एक रैली भी होने वाली है. जिसे लेकर कांग्रेस की तैयारी चल रही है.
राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम..
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार के किशनगंज से प्रवेश करेगी. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि किशनगंज के बाद यात्रा अररिया जिले में पहुंचेगी. राहुल गांधी 29 जनवरी को अररिया पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे. अररिया जिला के यादव कॉलेज परिसर में उनका पड़ाव होगा. वह अपने रथ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 30 जनवरी को पूर्णिया में उनकी बड़ी रैली का आयोजन होगा. रैली को संबोधित करने के बाद वह कटिहार जिला में प्रवेश करेंगे. कटिहार में उनका रात्रि विश्राम कोढ़ा प्रखंड के डिग्री मैदान में किया गया है. वहां रात्रि विश्राम करने के बाद पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रवेश कर जायेंगे.
सीएम नीतीश, राजद प्रमुख लालू यादव भी हो सकते हैं शामिल..
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि 30 जनवरी को राहुल गांधी की पूर्णियां में सभा होनी है. सभा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लाल प्रसाद यादव एवं सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया है. उनके शामिल होने की संभावना है.
Also Read: ममता बनर्जी के बयान से चिंतित जदयू ने दिया राहुल गांधी को सुझाव, न्याय यात्रा रोक करें तुरंत सीटों पर बात
पूर्णिया में कैंम्प कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भी लगातार पूर्णिया में कैंम्प कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीट लाएगी.
भागलपुर से भी जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, बोले अजीत शर्मा..
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सीमांचल ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी कांग्रेस की तैयारी देखी जा रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार में प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया व कटिहार की यात्रा करेंगे. इस दौरान पूर्णिया के रंगभूमि मैदान व कटिहार में आमसभा को संबोधित करेंगे. इस यात्रा में भागलपुर से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री द्वारा राहुल गांधी को मंदिर दर्शन से रोकना गलत है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा में किया गया हमला लोकतंत्र पर हमला है, जिसका जवाब असम की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी. ये सभी घटनाएं नरेंद्र मोदी और अमित शाह के शह पर की जा रही है.
कांग्रेस की यात्रा पर जदयू की नाराजगी
इंडिया गठबंधन में इन दिनों फिर एकबार विपक्षी दलों के बीच सख्त बयानबाजी का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं और बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इधर, जदयू के राष्ट्रीय सलाहकार सह प्रवक्ता केसी त्यागी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठा दिया और ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता जतायी की. उन्होंने इस यात्रा के समय को अनुचित बताया और बोले कि राहुल गांधी सबसे बड़ी कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. उन्हें सहयोगी पार्टियों के साथ बैठकर सीटों का तालमेल पक्की करनी चाहिए थी, ज्वाइंट कैंपेन करना चाहिए था. अगर पदयात्रा आवश्यक भी थी, तो उसमें सबको शामिल करना चाहिए था.