Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल गांधी ने संविधान पर RSS को घेरा, बिहार की जातीय गणना को बताया फर्जी

Rahul Gandhi In Patna: शनिवार को पटना पहुंचे राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए. इस सम्मेलन में उन्होंने RSS को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने जातिगत सर्वेक्षण पर भी बयान दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा...

By Anand Shekhar | January 18, 2025 5:31 PM

Rahul Gandhi Patna Visit: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे. जहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय संविधान और जाति जनगणना को लेकर बयान दिया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर हमला करते हुए कहा कि जब वे कहते हैं कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली, तो वे संविधान और महात्मा गांधी, अंबेडकर, बुद्ध और फुले की सोच को नकारते हैं.

बिहार की जाति जनगणना को बताया फर्जी

जाति जनगणना पर राहुल गांधी ने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए. यह बिहार में की गई फर्जी जाति जनगणना की तरह नहीं होगी. इसके आधार पर नीतियां बनाई जानी चाहिए. कांग्रेस इसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को तोड़ेगी.

विधायकों और सांसदों के पास नहीं बची कोई ताकत

राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत के संविधान में कहां लिखा है कि देश की सारी संपत्ति सिर्फ दो-तीन लोगों के हाथ में चली जाए? आज विधायकों और सांसदों के पास कोई ताकत नहीं बची है. पिछड़े समुदाय, दलित और आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाला भाजपा सांसद खुद को पिंजरे में बंद महसूस कर रहे हैं.’

Also Read: ‘तुम हमको पहचानता है जी, हम तुम्हारे…’, RJD की बैठक में एक-दूसरे से भिड़े कार्यकर्ता

RSS पर साधा निशाना

आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हम चाहते थे कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, वैसे ही संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति, हर संस्था तक पहुंचे. कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली थी. अगर RSS प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, तो वे भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं. वे (RSS प्रमुख मोहन भागवत) भारत की हर संस्था से डॉ. बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं.’

Also Read : Bear Attack: शावक के साथ बैठी मादा भालू ने किसान पर किया हमला, इलाके में मचा हड़कंप

Next Article

Exit mobile version