17 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी 20 दिनों में दूसरी बार आ रहे बिहार, जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में होंगे शामिल

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के लगातार बिहार आने पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि इससे बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बिहार के युवाओं को ऊर्जा मिलती है. हम लोगों ने राहुल गांधी से आग्रह किये थे कि दूसरे राज्यों में वो ज्यादा समय देते हैं बिहार में भी कुछ वक्त दें.

Rahul Gandhi: पटना. आजादी के परवाने कार्यकम में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना आ रहे हैं. 5 फ़रवरी की सुबह 9.40 बजे वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 20 दिनों बाद दोबारा बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी दोपहर 1 बजे पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी के जयंती पर आजादी के परवाने कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस बात की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा के सत्र के दौरान में बिहार आएंगे यह संभव नहीं लग रहा था.

जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा

अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी फिर से पटना आ रहे हैं. 5 फरवरी को जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित की गयी है जिसमें वो शामिल होंगे. जगलाल चौधरी पासी समाज से आते थे. एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने आजादी की लड़ाई में गांधी जी का साथ दिया था. जगलाल चौधरी आबकारी मंत्री भी थे. उन्होंने देशभर में शराबबंदी लागू किया था. जगलाल चौधरी एक बहुत बड़े सामाजिक व्यक्ति थे. अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

बिहार में बढ़ रहा कांग्रेस का जनाधार

अखिलेश ने कहा कि बिहार में कांग्रेस किसी की पिछलग्गू नहीं है. कांग्रेस का जनाधार बिहार में लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. कांग्रेस का इतिहास पुराना है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद की स्थापना कब हुई. बीजेपी के साथ आरजेडी कभी नहीं गई है. कांग्रेस ने भी हमेशा बीजेपी का विरोध किया है. सेकुलर पार्टी होने के नाते राजद हमारा विश्वसनीय सहयोगी रहा है. कांग्रेस को जो अंडर एस्टीमेट करेगा वह उसकी मूर्खता है. देश के गली मोहल्लों में कांग्रेस के जाने वाले और मानने वाले लोग मिलते है. एनडीए 225 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है हम 243 का लक्ष्य रखा है.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें