Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार की शाम राबड़ी आवास में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. राहुल गांधी को पारम्परिक तरीके से चूड़ा और हरा चना खिलाया गया. लालू प्रसाद ने राहुल गांधी को अपने घर में बना गोशाला और मंदिर भी दिखाया.
राबड़ी आवास में राहुल के साथ ये लोग भी थे शामिल
राबड़ी आवास में इस दौरान लालू-राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती सहित राजद के सीनियर नेता मौजूद थे. वहीं, राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी पहुंचे थे. राहुल गांधी करीब 20 मिनट तक यहां रुके, इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के बाद राहुल पहुंचे राबड़ी आवास
इस बैठक से पहले राहुल गांधी गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC कैंडिडेट्स से मुलाकात की और उनके आंदोलन को समर्थन देने का वचन दिया. गर्दनीबाग में BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना लगभग एक महीने से जारी है. इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से समर्थन मिला है. राहुल गांधी ने कैंडिडेट्स से कहा, “मैं आपके साथ हूं.
ये भी पढ़े: BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, देखे वीडियो
छात्रों को दिलाया भरोसा
गर्दनीबाग धरना स्थल पर छात्रों ने राहुल गांधी को पुलिस लाठीचार्ज के वीडियो भी दिखाए. राहुल गांधी ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके संघर्ष के साथ है. उन्होंने कहा, “हम आपकी आवाज को संसद में उठाएंगे और आपकी न्यायसंगत मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”