जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में बेटे भूदेव को ही नहीं मिली कुर्सी, खड़े होकर सुने राहुल गांधी का भाषण
Rahul Gandhi: मीडिया में मामला उजागर होने के बाद बिहार कांग्रेस ने संज्ञान लेते हुए भूदेव चौधरी को सम्मानित करने की बात कही है.
Rahul Gandhi: पटना. स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंचे. मंच पर कांग्रेस नेताओं की भारी भीड़ थी, लेकिन जिस जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में राहुल गांधी शामिल हुए, उसी समारोह में उनके बेटे भूदेव चौधरी को मंच पर जगह नहीं दी गई. इससे भूदेव काफी आहत हैं. अपने पिता की जयंती में भूदेव मंच के पास बैठना चाहते थे, लेकिन उन्हें कुर्सी तक नसीब नहीं हुई. वो काफी देर तक खड़े होकर ही समारोह के हिस्सा रहे.
मंच के पास भी नहीं मिली जगह
मीडिया से बातचीत के दौरान जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव ने बताया कि हमने मंच तक पहुंचने की कोशिश की थी. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से कहा कि हम बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, जगलाल के लड़के हैं. हमको मंच के पास एक चेयर का इंतजाम कर दिया जाए, लेकिन उन्होने कहा कोई रास्ता नहीं है, यही एक रास्ता है, जिससे आप मंच पर जा सकते हैं. फिर हमको मंच तक नहीं जाने दिया गया. दुख तो बहुत है, क्योंकि हमारे पिता की जयंती मनाई जा रही थी, जिसमें हम लोग शिरकत नहीं कर पाए. इसका दुख हमेशा रहेगा.
राहुल ने जगलाल की जगह बोला जगतलाल
इससे पहले राहुल गांधी ने जगलाल चौधरा का नाम लेने में ही गलती कर दी थी. उन्हें जगतलाल कहकर संबोधित किया था, हालांकि टोकने ने के बाद राहुल ने माफी भी माांगी थी. राहुल गांधी ने संबोधन में कहा कि हम देश में जातीय जनगणना कराएंगे. यह जनगणना बिहार की तरह नहीं बल्कि तेलंगाना की तरह होगी. जनगणना कराने का मतलब केवल लोगों की संख्या जानना नहीं बल्कि उनको सक्रिय भागीदारी दिलानी है. नौकरशाह, शैक्षिक संस्थाएं, न्यायपालिका और मीडिया में दलित, पिछड़े और आदिवासी की भागीदारी न के बराबर है.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा