बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस के शीर्षस्य नेता राहुल गांधी ने पटना आकर बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों की पीड़ा एक बार नहीं, दो बार सुनी. सबसे पहले होटल चाणक्य में अभ्यर्थियों के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी मांगें बतायीं.
राहुल गांधी फोटो .राहुल गांधी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से कहा- आपका भाई आपके साथ है, आप जहां कहेंगे मैं वहां खड़ा मिलूंगा
संवाददाता,पटना
कांग्रेस के शीर्षस्य नेता राहुल गांधी ने पटना आकर बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों की पीड़ा एक बार नहीं, दो बार सुनी. सबसे पहले होटल चाणक्य में अभ्यर्थियों के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी मांगें बतायीं. इस पर कांग्रेस नेता ने अभ्यर्थियों को कुछ इस तरह दिलासा दिया. कहा कि आपका भाई आपके साथ है. आप लोगों के साथ अन्याय हुआ है. आप लोग जहां भी कहेंगे. आपके साथ राहुल गांधी खड़ा मिलेगा. अभ्यर्थियों ने इस तरह की बातों की पुष्टि संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भी की है.
अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंचे राहुल गांधी
इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाम के समय अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंचे. यहां अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग में चल रहे प्रदर्शन में उन पर हुए लाठीचार्ज के वीडियो फुटेज व क्लिप्स भी दिंखायी. अभ्यर्थियों ने उनसे मांग की कि इस मसले को सदन में उठाया जाये. उन्होंने उनकी बातों को पूरी गंभीरता से सुना. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम आप लोगों की हर तरह से मदद करेंगे. इसके बाद वह सीधे राजद नेता लालू प्रसाद के आवास की ओर रवाना हो गये.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस के बड़े नेता पहली बार नहीं आये हैं. इससे पहले आंदोलन की शुरुआती दौर में जब अभ्यर्थियों में कड़ाके की ठंड के बीच पानी की बौछार करते हुए बल प्रयोग किया गया था, तब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने उनके समर्थन में बयान दिया था. एनडीए सरकार की आलोचना की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है