पटना.जाति जनगणना को जिंदगी का मिशन बताने संबंधी राहुल गांधी के बयान को संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का पाखंड बताया है. साथ ही कहा है कि राहुल गांधी में यदि ईमानदारी और हिम्मत होती तो इसकी मिसाल पेश कर देश को रास्ता दिखाने वाले सीएम नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते. जाति जनगणना की मौलिक सोच सीएम नीतीश कुमार की ही रही है. विजय कुमार चौधरी ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देश भर के लोग जानते हैं कि इंडी गठबंधन के शुरुआती दौर में ही सीएम नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को प्रमुख मुद्दा बनाने का प्रस्ताव दिया था. उसे राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के इशारे पर खारिज कर दिया था. अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा शक्ति से जातीय गणना करायी जा चुकी है. इसके आधार पर अतिपिछड़ों, पिछड़ों, अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ायी गयी है. सामान्य जातियों के भी गरीब परिवारों की पहचान कर उनकी आर्थिक उन्नति के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना लागू कर दी गयी है. इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से गरीब वर्ग को अपना उद्योग लगाने के लिए दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है तो इन्हें पश्चाताप एवं मलाल हो रहा है. जनता सब समझती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है