पटना में कल पांच घंटे रहेंगे राहुल गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेसियों से मिलेंगे
संसद में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी का पटना में शनिवार को होने वाला कार्यक्रम करीब पांच घंटों का होगा. पार्टी मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने बताया कि राहुल गांधी 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.
संवाददाता,पटना संसद में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी का पटना में शनिवार को होने वाला कार्यक्रम करीब पांच घंटों का होगा. पार्टी मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने बताया कि राहुल गांधी 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहां से वे सीधे बापू सभागार में सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. बापू सभागार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से उनकी बातचीत करीब दो घंटे की होगी. उसके बाद वे सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. सदाकत आश्रम में किये गये जीर्णोद्धार हॉल राजीव गांधी सभागार और इंदिरा कर्मचारी आवास का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राठौड़ ने बताया कि पटना में वे करीब पांच घंटों तक रुकने के बाद दिल्ली लौट जायेंगे. राहुल का बैनर फाड़ना स्वस्थ्य राजनीति के विपरीत प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार के दौरे पर आ रहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हाथों में संविधान की प्रति वाले बैनर को फाड़ना स्वस्थ राजनीति के विपरीत व्यवहार है. बैनर पर संविधान निर्माता आंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना छपी है. उसको राज्य सरकार व नगर निगम के निर्देश पर फाड़ने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर पटना की सड़कों पर संविधान के प्रति जागरूकता और कार्यक्रम को लेकर बैनर लगाये गये हैं. इस कृत्य का कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता विरोध करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है