लोस में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ भाजपा के नेताओं ने दिया महाधरना
संवाददाता, पटना
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में आरक्षण के विरोध में दिये गये बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने शनिवार को राजधानी में प्रदेश कार्यालय के बाहर महाधरना दिया. भाजपा एससी मोर्चा द्वारा आयोजित इस महाधरना में राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनसे माफी की मांग की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताया. भाजपा की तरफ से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद, भानु प्रताप वर्मा और नगर विकास मंत्री नितिन नवीन सहित पार्टी के कई बड़े नेता महाधरना कार्यक्रम में शामिल हुए. अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख लखेंद्र पासवान ने की.उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अंतिम व्यक्ति का कैसे भला हो, इसके बारे में राहुल गांधी कभी नहीं सोच सकते. राहुल की मानसिकता से साफ झलकता है कि वे आरक्षण विरोधी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल आरक्षण और दलित विरोधी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आरक्षण और संविधान के समाप्त करने को लेकर जिस तरह राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है