राहुल आज आयेंगे पटना, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में होंगे शामिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना आयेंगे. उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:12 AM

बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम इंदिरा भवन का करेंगे उद्घाटन और कर्मचारियों को आवास की चाबी सौंपेंगे संवाददाता,पटना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना आयेंगे. उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वह बिहार के एकदिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव और नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली बिहार यात्रा है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. वहां दो घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम आयेंगे. इस दौरान वे बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के कर्मचारियों के नवनिर्मित भवन, जिसका नाम इंदिरा भवन रखा गया है , उसका उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों को आवास की चाबी सौंपेंगे. इसके बाद वे कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य सभागार के नवीनीकरण के उपरांत उसका उद्घाटन करेंगे, इस सभागार का नामकरण राजीव गांधी सभागार के नाम से करने की घोषणा भी करेंगे. बाद में प्रदेश मुख्यालय के मैदान में आयोजित विशाल कार्यकर्ता न्याय सम्मेलन में पूरे प्रदेश से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है. विशाल पंडाल तैयार किया गया है. साथ ही नवनिर्मित भवनों को तेजी से सजा कर उसका रंग- रोगन किया गया है. तैयारियों की समीक्षा खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह कर रहे हैं. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने शुक्रवार को मंच से लेकर पंडाल और कार्यकर्ताओं के बैठने के स्थान तक की बारीकी से समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version