बिहार में मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, JCB से फॉर्च्यूनर कार खींचकर ले गयी पुलिस

बेतिया में मजदूर का अपहरण करके जबरन जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री के भाई पर दबिश तेज हो गयी है. कार को जब्त किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 13, 2025 12:17 PM
an image

बिहार के बेतिया में दिहाड़ी मजदूर को अगवा करके उससे जबरन जमीन लिखवाने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गयी है. इस प्रकरण में मुख्य आरोपी के फॉर्च्यूनर को जेसीबी से खींचकर पुलिस ले गयी. पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैयार की गयी है. एसडीपीओ विवेक दीप इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने इस अपहरण मामले में कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया है. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ विवेक दीप कर रहे है. इसी बीच आरोपी पिन्नु के संभावित ठिकानों पर छापामारी जारी है. घटनाक्रम में जिस चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे गुलाबबाग से पुलिस ने जब्त कर लिया. जेसीबी के जरिए फॉर्च्यूनर कार को खींचकर पुलिस ले गयी. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जब्त चार पहिया वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उसकी भी तकनीकी जांच करायी जा रही है.

ALSO READ: बिहार में SP के साथ जब खंती-हथौड़ा लेकर निकली पुलिस, 31 साल से फरार आरोपियों ने भी किया सरेंडर

मजदूर के अपहरण का है मामला

बताया जाता है कि इसी वाहन का इस्तेमाल दिहाड़ी मजदूर के अपहरण में किया गया था. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. अभी भी आरोपी फरार पाये गये है. शीघ्र हीं वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर न्यायालय से अग्रेतर कार्रवाई की अनुमति ली जायेगी. बता दें कि मंत्री के भाई पर गंभीर आरोप लगे हैं.

CCTV फुटेज दिखाकर तेजस्वी यादव ने किया था प्रेस कांफ्रेंस

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां महनागनी स्थित एक राइस मिल से दिहाड़ी मजदूर को अगवा कर लिया गया था. घटना CCTV में कैद हो गयी. जहां एक मजदूर को कार में जबरन बैठाकर ले जाता एक शख्स दिखा. जिसके हाथ में पिस्टल था. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया था और वीडियो फुटेज दिखाते हुए एक मंत्री के भाई पर आरोप लगाए थे. पिस्टल के नोंक पर जबरन जमीन लिखवाने का उन्होंने दावा किया था.

Exit mobile version