बेऊर जेल में छापा, अस्पताल के अंदर व बाहर मिला मोबाइल, सिम कार्ड व खैनी

बेऊर जेल प्रशासन ने गुरुवार को अस्पताल में औचक छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:31 AM

संवाददाता, पटना

बेऊर जेल प्रशासन ने गुरुवार को अस्पताल में औचक छापेमारी की. इस दौरान जेल अस्पताल के अंदर व बाहर से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर, खैनी, गांजा, लाइटर, सिगरेट, बीड़ी, गुल, गुटखा, टेस्टर व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. जेल प्रशासन ने अस्पताल के एक-एक जगह को खंगाल दिया और दो एंड्राएड मोबाइल फोन व तीन की पैड मोबाइल फोन जब्त कर लिया. ये फोन जमीन और दवाओं के डिब्बे के अंदर छिपा कर रखे गये थे.

खास बात यह है कि छापेमारी के दौरान यह बात पता चली कि बेऊर जेल अस्पताल के अंदर में मुजफ्फरपुर का गैंगस्टर शंभू सिंह इलाज के नाम पर एडमिट है. जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल से निकाल कर सिंगल सेल में बंद कर दिया है. साथ ही मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी को लेकर अज्ञात के खिलाफ जेल प्रशासन ने बेऊर थाने में केस दर्ज करा दिया है. साथ ही जब्त किये गये सामान को बेऊर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि आपत्तिजनक सामान को जेल के अंदर कैसे लाया जाता था, इस संबंध में भी जांच की जा रही है. इसमें कई कारा कर्मियों की गर्दन भी फंस सकती है. क्योंकि बिना कारा कर्मियों की मिलीभगत के यह सामान जेल के अंदर नहीं पहुंच सकता है.बेऊर जेल अधीक्षक विधु कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ कैदियों द्वारा जेल के अंदर व बाहर अवैध रूप से मोटी कमाई के लिए गलत कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version