प्रशांत किशोर के करीबी नेता के ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है आरोप
Raid in Bihar: जनसुराज से जुड़े जिस शख्स के ठिकाने पर छापेमारी हुई है, उनका नीरज कुमार सिंह बताया गया है. नीरज मोतिहारी के पतौरा में रहते हैं और जिले के बड़े जमीन कारोबारी हैं.
Raid in Bihar: पटना. जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर के करीबी नेता के कई ठिकानों पर छापेमारी होने की खबर है. प्रशांत किशोर के करीबी नेता के ठिकानों पर ईओयू ने कार्रवाई की है. जनसुराज के संस्थापकों में शामिल और पीके के बेहद करीबी के मोतिहारी जिले में स्थित ठिकानों पर ईओयू की टीम ने छापेमारी की है. जनसुराज से जुड़े जिस शख्स के ठिकाने पर छापेमारी हुई है, उनका नीरज कुमार सिंह बताया गया है. नीरज मोतिहारी के पतौरा में रहते हैं और जिले के बड़े जमीन कारोबारी हैं. साथ ही इनका ईंट भट्ठा भी है. हालांकि आर्थिक अपराध इकाई की रेड में क्या क्या मिला है, इसकी जानकारी अब तक नहीं दी गई है. अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
शिवहर विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशी
जानकारी के अनुसार नीरज कुमार सिंह प्रशांत किशोर के करीबी लोगों में शामिल हैं. ऐसी चर्चा भी शिवहर विधानसभा से उन्हें जनसुराज का टिकट भी मिलनेवाला है. हालांकि छापेमारी को लेकर कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नीरज के ठिकानों पर ईओयू की रेड के पीछे की कहानी बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर हुए छापेमारी से जुड़ी है.
जेल अधीक्षक के भी करीबी हैं नीरज कुमार
बताया जाता है कि विधु कुमार मोतिहारी जेल अधीक्षक भी रहे हैं, इसी दौरान उनकी पहचान नीरज कुमार सिंह से हुई थी. धीरे-धीरे नीरज तत्कालीन जेल अधीक्षक के करीबियों की लिस्ट में शामिल हो गये. इसके बाद जेल अधीक्षक पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा, तो जांच हुई. इसकी चपेट में नीरज कुमार सिंह भी आ गए. नीरज कुमार सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़ें हैं तो लोगों चर्चा करने लगे.
Bihar Politics: प्रशांत किशोर पर तेजस्वी यादव का बड़ा सवाल, वैनिटी वैनवाले एक्टर का प्रोड्यूसर कौन