बिहार की जेलों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी, कैदियों के पास मिले मोबाइल, चाकू व आपत्तिजनक सामग्री

बिहार के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की गयी. छपरा, लखीसराय, गोपालगंज, बेतिया समेत कइ जगहों पर जेलों में हुई छापेमारी के दौरान मोबाइल व चाकू वगैरह बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2022 12:29 PM

Bihar Jail Raid: बिहार की जेलों में एक बार फिर से ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी है. बुधवार की सुबह से ही कई जिलों में एक साथ हुई रेड से हड़कंप मच गया. राज्य के अलग-अलग जिलों में मंडल कारा व उपकारा में जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मोबाइल, नशीले पदार्थ, चाकू वगैरह कुछ जेलों में पाए गए हैं.

सीतामढी, छपरा, गोपालगंज, बेतिया व लखीसराय समेत कई जगहों पर रेड

बिहार के कई जेलों में बुधवार को छापेमारी की गयी. सीतामढी, छपरा, गोपालगंज, बेतिया व लखीसराय समेत कई जगहों पर रेड की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीतामढ़ी जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई. इस दौरान प्रशासन की टीम को कैदियों के पास से मोबाइल, सिम व चाकू वगैरह मिले जिन्हें जब्त किया गया.

कैदियों के पास से मोबाइल और चाकू बरामद

छपरा के मंडल कारा में भी बुधवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी से हड़कंप मच गया. वहीं कैदियों के पास से मोबाइल और चाकू बरामद किये गये. जिसके बाद डीएम राजेश मीणा ने जेल से आपत्तिजनक सामग्री मिलने के मामले में जेल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. बुधवार को गोपालगंज कारा में भी रेड मारा गया.

Also Read: Bihar: सिवान में AK-47 की तड़तड़ाहट, बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे का आया नाम, खान ब्रदर्स के बारे में जानें
जेल के सभी वार्डों की तलाशी

गोपालगंज जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की सूचना है. बताया जा रहा है कि कई थानों की पुलिस इस कार्रवाइ में शामिल रही. लखीसराय के जेल में भी एसपी और एएसपी के साथ कई पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की. जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गयी. बेतिया के मंडल कारा में भी छापेमारी की गयी. डीएम और एसपी के नेतृत्व में यहां छापा मारा गया. बगहा के उपकारा में रेड से हड़कंप मच गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version