BREAKING: पटना में जक्कनपुर थानाध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड जारी

पटना के जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में अदालत के निर्देश पर ये छापेमारी की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 11:50 AM

राजधानी पटना से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में अभी अवैध तरीके से संपत्ति बनाने के मामले में पुलिस अधिकारियों के उपर लगातार छापे पड़ रहे हैं. आज जक्कनपुर थाना प्रभारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है.

जक्कनपुर के थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद शर्मा के आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट 104 नंबर एवं कार्यालय और सारण स्थित पैतृक आवास में ये छापेमारी चल रही है. बता दें कि कमलेश शर्मा हाल में ही पटना के जक्कनपुर थाना इंचार्ज बनाए गए हैं. इससे पहले वो बख्तियारपुर में तैनात थे. वहीं आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने अक्टूबर में उनके खिलाफ केस दर्ज किया था.

कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद ईओयू ने आज शनिवार को जक्कनपुर के थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के कई ठिकानों पर एकसाथ रेड मारा है. अभी कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version