गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के पहले की गयी जांच
संवाददाता, पटना
गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार की देर रात पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टलों में छापेमारी हुई. इस दौरान पुलिस को हॉकी, स्टिक, रॉड, विकेट आदि सामान मिले हैं. छापेमारी में सुल्तानगंज, पीरबहोर, कदमकुआं, गांधी मैदान, बहादुरपुर और मुसल्लहपुर थाने की पुलिस शामिल थी. पुलिस ने एक-एक कमरे को खंगाला. हॉस्टल के परिसर से लेकर छत व कैंपस के अन्य संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली गयी. छापेमारी में टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह भी शामिल थे. बीएन काॅलेज हॉस्टल से चार छात्रों को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को सभी को जेल भेज दिया गया. इसमेंभगवानगंज के आशीष रंजन, बरौनी के अंकित, जहानाबाद के शिवम कुमार व प्रकाश चंद्र को गिरफ्तार किया गया था. मौके से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं. अब पुलिस हॉस्टल के वार्डन को नोटिस भेजेगी. साथ ही वार्डन से पुलिस चारों छात्रों के बारे में जानकारी भी मांगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है