23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छापेमारी की सूचना लीक, पुलिस के पहुंचने से पहले बालू माफिया फरार, नाव, ड्रिल मशीन, ड्राम जब्त

दीघा थाने में खान निरीक्षक धर्मवीर कुमार के बयान के आधार पर मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की प्रोपराइटर प्रभावती देवी (गांधी मूर्ति, नारियल घाट, तकियापुर, दानापुर) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

पटना. दीघा थाना क्षेत्र के जेपी सेतू के पूरब साइड बालू माफिया अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ जब शनिवार को पुलिस व खनन विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची, हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बालू माफिया और सभी कर्मी वहां से फरार हो गये थे. मौके से पुलिस टीम ने नाव, एक दर्जन से अधिक 20 फुट का पाइप, ड्राम व ड्रिल मशीन को बरामद किया है. इस संबंध में दीघा थाने में खान निरीक्षक धर्मवीर कुमार के बयान के आधार पर मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की प्रोपराइटर प्रभावती देवी (गांधी मूर्ति, नारियल घाट, तकियापुर, दानापुर) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपने बयान में खान निरीक्षक धर्मवीर प्रसाद ने बताया है कि दीघा बालू घाट का संचालन मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को दिया गया है.

उक्त एजेंसी द्वारा ही जेपी सेतू से पूरब में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था और बरामद सारा सामान उनका ही है. इस खनन से सरकारी राजस्व की क्षति हुई है, जो वसूलनीय है. इसके साथ ही यह कार्य बिहार लघु खनिज नियमावली 2019 व संसोधित 2021 के नियम 11/43 का उल्लंघन है. दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के अनुसार, छापेमारी के दौरान नाव, बालू खनन के लिए उपयोग में लायी जाने वाली ड्रिलिंग मशीन, पाइप व अन्य सामान बरामद किया गया है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं है.

छापेमारी की सूचना हो गयी लीक

सूत्रों के अनुसार, दीघा थाना पुलिस व खनन विभाग की टीम शनिवार की सुबह से ही बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए अपनी तैयारी कर रही थी. खनन विभाग की टीम थाना पर पहुंची और फिर सभी वहां से जेपी सेतू के पूरब साइड में चल रहे बालू खनन को रोकने व बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गये. लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही बालू माफिया व सभी कर्मी वहां से निकल गये थे. लेकिन नाव, ड्रिलिंग मशीन व अन्य सामान को छोड़ गये थे. टीम को समझ में आ गयी कि किसी ने छापेमारी की सूचना लीक कर दी है. इसके बाद वहां रखे सामान को पुलिस टीम जब्त कर अपने साथ ले आयी.

दीघा बालू घाट की मिली है जिम्मेदारी, करा रहे थे दूसरी जगह पर खनन

जानकारी के अनुसार मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को दीघा बालू घाट की बंदोबस्ती दी गयी है. लेकिन वहां के साथ ही जेपी सेतू के पूरब में अवैध खनन करते हुए दस फुट लंबा, 15 फुट चौड़ा और आठ फुट गहरा कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें