14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर. बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे छह फर्जी निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी

दानापुर. नगर में अवैध और मानकों के विपरीत चल रहे निजी नर्सिंग होम के खिलाफ शनिवार को आधा दर्जन फर्जी निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी की गयी है.

दानापुर. नगर में अवैध और मानकों के विपरीत चल रहे निजी नर्सिंग होम के खिलाफ शनिवार को आधा दर्जन फर्जी निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी की गयी है. इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि एसडीओ प्रदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के कई अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है, जहां मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ होता है. सूचना के आलोक में एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी कड़ी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंचलाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में नगर के बीबीगंज स्थित चाइल्ड केयर, यश नर्सिंग होम, बस पड़ाव ओम साई नर्सिंग होम, लक्ष्मी नर्सिंग होम व मां क्लिनिक नर्सिंग होम में छापेमारी की है.

सीओ चंदन कुमार ने बताया कि एसडीओ प्रदीप सिंह के निर्देश पर गठित टीम में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार, पुअनि मंजीत कुमार ठाकुर व लैब तकनीशियन शामिल थे. उन्होंने बताया कि कई नर्सिंग होम बंद पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिन निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी की गयी, वे सभी बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किये जा रहे हैं. इसकी रिपोर्ट बना कर एसडीओ को प्रस्तुत किया जायेगा, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि पिछले 13 अप्रैल को बीबीगंज स्थित चाइल्ड केयर नर्सिंग होम में गर्भवती महिला का ऑपरेशन के दौरान मौत के मामलों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच ही अवैध रूप से चिकित्सा कार्य कर रहे चिकित्सकों के खिलाफ शनिवार को एसडीओ के निर्देश पर व्यापक स्तर पर फर्जी नर्सिंग होम पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी. बताया जाता है कि नगर में दर्जनों बिना रजिस्ट्रेशन का फर्जी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. यहां भोले-भाले लोगों को दलाल द्वारा फंसाकर लाया जाता है और ऑपरेशन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें