निलंबित खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के ठिकानों पर देर रात इओयू की छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने शुक्रवार को निलंबित खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:22 AM
an image

पटना. आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने शुक्रवार को निलंबित खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है. रंजीत के पटना स्थित एक और आरा के चार ठिकानों पर टीम ने तलाशी ली है. आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों के अनुसार, रंजीत कुमार भोजपुर में वर्ष 2021-22 के बीच खनन इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. इस दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इस मामले की जांच के दौरान आर्थिक अपराध थाने में आय से अधिक संपत्ति मामले में कांड दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है. इसी मामले की जांच को लेकर इओयू की टीम ने छापेमारी की है. इसमें आय से अधिक संपत्ति से जुड़े साक्ष्य मिले हैं. छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुआ है, इसकी जानकारी अधिकारियों ने नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version