अवैध खनन के खिलाफ 85 जगह छापेमारी
राज्य में बालू और गिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण के खिलाफ केवल एक दिन में मंगलवार को 85 जगहों पर छापेमारी की गयी.
संवाददाता, पटना
राज्य में बालू और गिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण के खिलाफ केवल एक दिन में मंगलवार को 85 जगहों पर छापेमारी की गयी. इससे करीब 35.30 लाख रुपये की वसूली की गयी. साथ ही संयुक्त कार्रवाई में कुल सात प्राथमिकियां दर्ज हुईं. सबसे अधिक छापेमारी रोहतास जिला में छह जगहों पर की गयी. जिलों में सबसे अधिक वसूली भोजपुर में की गयी. वहां 8.88 लाख रुपये वसूले गये. खान एवं भूतत्व विभाग के अनुसार कुल 38 जिलों में एक दिन में 40 वाहन जब्त हुए. इसमें लदा बालू 2180 सीएफटी और गिट्टी 870 सीएफटी जब्त किया गया. इसमें सबसे अधिक 23 वाहन गया जिले में जब्त हुए. संयुक्त कार्रवाई में वसूले गये 35.30 लाख रुपये में से न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल 18.91 लाख रुपये और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल 16.39 लाख रुपये शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है