अवैध खननके खिलाफ 114 जगहों पर छापेमारी

राज्य में बालू और गिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण के खिलाफ बुधवार को 114 जगहों छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:18 AM

पटना. राज्य में बालू और गिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण के खिलाफ बुधवार को 114 जगहों छापेमारी की गयी. साथ ही दंड के रूप में 15.32 लाख रुपये की वसूली की गयी. सबसे अधिक आठ जगह छापेमारी भोजपुर जिला में की गयी. जिलों में सबसे अधिक वसूली पटना में की गयी. वहां कुल 4.29 लाख रुपये वसूल किये गये. संयुक्त कार्रवाई में कुल आठ प्राथमिकियां दर्ज हुईं. कुल 38 जिलों में एक दिन में 28 वाहन जब्त हुए, जिनमें सबसे अधिक पांच वाहन भोजपुर में जब्त हुए. 38 जिलों में की गयी संयुक्त कार्रवाई में जब्त कुल 28 वाहनों में बालू 2200 सीएफटी और पत्थर 1267 सीएफटी शामिल हैं.संयुक्त कार्रवाई में वसूले गये 15.32 लाख रुपये में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल 4.29 लाख और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल 11.03 लाख शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version