Bihar News: बिहार में बालू, गिट्टी और मिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हा. इसी कड़ी में गुरुवार को अलग-अलग जिलों में कुल 74 जगह कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 19.44 लाख रुपये की वसूली खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों ने की है.
रोहतास जिले में सबसे अधिक छापेमारी
विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सबसे अधिक छापेमारी पांच स्थानों पर रोहतास जिले में की गई. इसके साथ ही सबसे अधिक वसूली भोजपुर जिले से करीब आठ लाख 80 हजार रुपये की गई. बालू, गिट्टी और मिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण को लेकर इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 12 प्राथमिकियां भी दर्ज हुई हैं.
एक दिन में 26 वाहन जब्त
खान एवं भूतत्व विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 38 जिलों में की गई कार्रवाई में बालू, गिट्टी और मिट्टी की अवैध ढुलाई में एक दिन में 26 वाहन जब्त किये गये. इसमें सबसे अधिक पांच-पांच वाहन गया और रोहतास जिले में जब्त किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें: Darbhanga Airport: दिल्ली से उड़े विमान को दरभंगा में नहीं दिया गया उतरने, वाराणसी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
19.44 लाख रुपये की हुई वसूली
इस संयुक्त कार्रवाई में वसूले गए 19.44 लाख रुपये में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल 9.51 लाख रुपये और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल 9.93 लाख रुपये शामिल हैं. जब्त किये गये 26 वाहनों से 3148 सीएफटी बालू, 100 सीएफटी पत्थर (गिट्टी) और 200 सीएफटी मिट्टी शामिल हैं.