झारखंड सीजीएल प्रश्नपत्र लीक में पटना में छापेमारी

झारखंड सीजीएल (सामान्य स्नातक परीक्षा) की परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में झारखंड पुलिस की एसआइटी टीम दानापुर इलाके में छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:02 AM

दो दिनों से झारखंड पुलिस दानापुर इलाके में दे रही दबिश

दानापुर के बिरेंद्र शर्मा और मनेर के लोकेश गौर को हिरासत में लिया पटना. झारखंड सीजीएल (सामान्य स्नातक परीक्षा) की परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में झारखंड पुलिस की एसआइटी टीम दानापुर इलाके में छापेमारी की है. दो दिनों से लगातार दबिश बना रही है. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने दानापुर के बिरेंद्र शर्मा और मनेर के लोकेश गौर को हिरासत में ले लिया है. झारखंड सीजीएल की परीक्षा 28 जनवरी व 4 फरवरी को थी. 28 जनवरी को ही परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र लीक हो गया. मामले की जांच झारखंड पुलिस की एसआईटी कर रही है. मालूम हो कि मामले में झारखंड एसआइटी 9 मई को सात लोगों पर चार्जशीट कर चुकी है. एसआइटी झारखंड विस के अवर सचिव मो. शमीम और उसके दो बेटों को गिरफ्तार की थी. जांच आगे बढ़ी तो इसमें बिहार विधान सभा के मार्शल मो रिजवान का भी नाम आया. पुलिस मास्टर माइंड की तलाश में उसके ठिकानों पर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिला. दोनों को लेकर झारखंड पुलिस रांची चली गयी है. रांची में मामले की जांच कर रही एसआइटी दोनों से पूछताछ कर रही है. लीक कांड में दोनों की संलिप्तता आने के बाद एसआइटी उन्हें गिरफ्तार करेगी. दोनों के संपर्क मास्टर माइंड से बताए जा रहे हैं. वहीं मो रिजवान मो. शमीम के दामाद हैं. जांच में यह बात आई थी कि मो रिजवान ने दो अभ्यर्थियों को अनिसाबाद में पेपर रटाया था और उसे धनबाद और रांची स्थित परीक्षा केंद्र पर कार से पहुंचा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version