Bihar: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी, रेड पड़ते ही हुए फरार, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

एसवीयू की टीम के बहुत खोजने पर भी वह कहीं नहीं मिले. उनके कार्यालय से थोड़ी दूरी पर पार्किंग में उनकी कार खड़ी मिली है. उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 9:04 AM

पटना / देवघर. विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवर को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में उनके देवघर स्थित आवास और राजगीर में उनके कार्यालय व आवास की एक साथ तलाशी ली गयी. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मौके से फरार हो गये. एसवीयू की टीम के बहुत खोजने पर भी वह कहीं नहीं मिले. उनके कार्यालय से थोड़ी दूरी पर पार्किंग में उनकी कार खड़ी मिली है. उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है.

एसवीयू पूछताछ करने के लिए उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. वह लखीसराय के िनवासी हैं. अब तक की एसवीयू की जांच में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की सभी वैध आय से करीब 97 लाख रुपये अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है, जो आय से करीब 62% अधिक है. जांच पूरी होने के बाद इनकी अवैध आय का दायरा बढ़ सकता है. हालांकि, उनके पास सभी चल एवं अचल संपत्ति को मिलाकर करीब पांच करोड़ की संपत्ति का पता चला है.

25 बैंक खातों में 30 लाख से अधिक जमा

देवघर में अरुण कुमार सिंह ने दो मकानों को जोड़कर आलीशान तीन मंजिला मकान बना रखा है. इस घर की कीमत तीन करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. उनके घर से करीब 25 बैंक खातों के कागजात मिले. इन खातों में 30 लाख रुपये से ज्यादा रुपये जमा हैं. इन सभी खातों में किये गये लेन-देन की जांच चल रही है. एलआइसी समेत अन्य कई वित्तीय संस्थानों में 10 लाख से ज्यादा के निवेश के कागजात बरामद किये गये हैं. तलाशी के दौरान 15 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने भी मिले हैं. यहां से पटना, लखीसराय समेत अन्य स्थानों पर नौ प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं.

राजगीर में लंबे समय से थे तैनात

प्राप्त सूचना के अनुसार, वह काफी लंबे समय से राजगीर में ही तैनात थे और उनकी छवि भी एक भ्रष्ट अधिकारी के रूप में थी. इस बात की भी जांच हो सकती है कि इतने भ्रष्ट अधिकारी की पोस्टिंग इतने लंबे समय से यहां कैसे थी.

Also Read: Bihar News: इडी ने गया में जैन दंपती की आठ करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की, जानें पूरा मामला
ये हुए बरामद

  • 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने

  • पटना, देवघर, लखीसराय समेत अन्य स्थानों पर नौ प्लाॅट के कागजात

  • एलआइसी समेत अन्य में 10 लाख से ज्यादा का निवेश

  • 25 बैंक खातों में 30 लाख से अधिक जमा

बेटी की शादी में लाखों किये खर्च, होगी जांच

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने देवघर स्थित घर से करीब एक महीना पहले अपनी बेटी की शादी की थी. मुहल्ले व जानने वाले लोगों की मानें, तो उन्होंने बेटी की शादी में लाखों रुपये खर्च किये. बेटी की शादी में किये गये खर्च की भी जांच की जायेगी. इस शादी में बिहार, झारखंड के अलावा उनके दिल्ली में बैठे परिचितों ने भी शिरकत की थी. शादी के दौरान देवघर शहर के कई होटलें कई दिनों से बुक की गयी थी. इस वजह से भी उनके घर से अधिक कैश, जेवरात और बैंकों में जमाराशि समेत अन्य चल संपत्ति कम बरामद हुई है.

Next Article

Exit mobile version