मोकामा. पंचमहला थाना के नौरंगा में फायरिंग मामले में मोनू सिंह और टीटू धमाका को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मोनू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी है, जिसे लेकर पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी है. शुक्रवार की सुबह हेमजा में गोलियां चलाने के बाद सोनू सिंह ने सरेंडर कर दिया था, जबकि उसका भाई मोनू सिंह फरार चल रहा है. फिलहाल चार मामलों में उसकी तलाश है.ईंट-भट्ठा मुंशी के बीबी-बच्चों से मारपीट और रंगदारी, सार्वजनिक स्थल पर गोलीबारी, ईंट भट्ठा मुंशी के घर पर गोलीबारी और उदय यादव पर जानलेवा हमला का मामला दर्ज है.
इसमें ईंट भट्ठा मुंशी मुकेश ने दो एफआइआर, पुलिस ने एक एफआइआर और गोलीबारी में घायल उदय ने एक एफआइआर दर्ज कराई थी.दूसरी ओर लखीसराय का अपराधी टीटू धमाका पर अनंत सिंह के समर्थन में गोलीबारी करने की एफआईआर नौरंगा जलालपुर की मुखिया ने दर्ज करायी थी.
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक जगह पर गोलीबारी और पुलिस से हाथापाई के मामले में 20 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गयी थी. अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है.पुलिस अभिरक्षा से फरार गिरफ्तार
पटना सिटी. पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए एक आरोपित को मालसलामी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मालसलामी थाना के भैसानी टोला मुहल्ला निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ 17 सितंबर 2023 को पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है