10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चलती ट्रेन में ठंड लगने से यात्री की मौत! मोतिहारी में उतारा गया शव, 7 डिग्री तक गिरा पारा

बिहार के मोतिहारी में चलती ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गयी. जिसके शव को कुछ स्टेशन के बाद उतारा गया. ठंड से मौत की आशंका जतायी जा रही है.

बिहार में एक ट्रेन में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मोतिहारी में हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से गुरूवार को एक लावारिश शव बरामद हुआ है. बापूधाम मोतिहारी रेल पुलिस ने मिथिला एक्सप्रेस की बोगी से शव को बरामद किया. लोगों ने बताया कि काफी देर तक शव ट्रेन में मौजूद रहा. कुछ स्टेशन के बाद जाकर ट्रेन से शव बाहर किया गया. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

मोतिहारी में उतारा गया शव, ठंड से मौत की संभावना

ट्रेन जब मोतिहारी पहुंची तो शव होने की सूचना यात्रियों ने रेल पुलिस को दी. जिसके बाद जीआरपी ने ट्रेन को मोतिहारी में शव को उतारा. जहां तलाशी के दौरान उसके पास से कोई आइडी प्राप्त नहीं हुआ. जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव की पहचान नही हो सकी है. पहली बार देखने पर ऐसा लग रहा है कि अधिक ठंड लगने के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी होगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम करने लगा टॉर्चर, सुपौल 7 तो भागलपुर में 8 डिग्री वाली ठंड का कहर

बिहार में कड़ाके की ठंड शुरू

बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिसंबर के अंत तक ठंड के तेवर अधिक सख्त नहीं दिखे लेकिन नये साल के आगमन के साथ ही ठंड बेहद अधिक तेज हो गयी. वहीं कोहरे की मार भी कई जगहों पर देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं जहां का पारा गिरकर 7 से 8 डिग्री तक पहुंच गय है.

मोतिहारी में 7 डिग्री वाली ठंड

मोतिहारी में साल के पहले दिन ही हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गयी. बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहा. पूरे दिन आसमान हल्के कोहरे व धुंध से ढका रहा. गुरुवार को भी ठंड का मिजाज कुछ ऐसा ही रहा है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. इस दौरान पछिया हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा के चलने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें