बिहार का रेल बजट 10 साल में बढ़ा 9 गुना, बिछी 1832 KM नई पटरी, 100 फीसदी विद्युतीकरण हुआ और भी बहुत कुछ…

Rail Infrastructure In Bihar: बिहार में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ी क्रांति देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार ने राज्य में रेल परियोजनाओं के लिए बजट में बढ़ोतरी की है, जिससे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.

By Anand Shekhar | February 3, 2025 5:14 PM
an image

Rail Infrastructure In Bihar: बिहार का रेल बजट पिछले 10 सालों में 9 गुना बढ़ा है. 2009-14 में बिहार का रेल बजट जहां 1132 करोड़ रुपए था, वहीं 2025-26 में यह बढ़कर 10,066 करोड़ रुपए हो गया है. फिलहाल राज्य में 86,458 करोड़ रुपए की लागत से नई पटरियां बिछाने की 57 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. वहीं, 2014 से अब तक 1832 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछाई जा चुकी हैं, जो मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को दिल्ली रेलवे भवन से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि लालू यादव के दौर से नौ गुना अधिक काम मोदी सरकार ने किया है, जिससे राज्य में रेलवे का नक्शा ही बदल गया है.

बिहार में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन

2014 से अब तक बिहार में 3,020 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है, जिससे बिहार की 100% रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. 2009-14 के दौरान जहां हर साल 30 किलोमीटर रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा था, वहीं 2014-25 के दौरान यह 9 गुना बढ़कर 275 किलोमीटर प्रति वर्ष हो गया. इसी तरह, 2009 से 14 के दौरान हर साल 64 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गईं, जबकि 2014-25 के दौरान यह लगभग ढाई गुना बढ़कर 167 किलोमीटर प्रति वर्ष हो गया.

बिहार का रेल बजट 10 साल में बढ़ा 9 गुना, बिछी 1832 km नई पटरी, 100 फीसदी विद्युतीकरण हुआ और भी बहुत कुछ… 2

बिहार में चल रही 12 वंदे भारत एक्सप्रेस

बिहार में 12 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं, जो राज्य के 15 जिलों को कवर करती हैं, ये ट्रेनें 22 स्टेशनों पर रुकती हैं. इसके अलावा 1 अमृत भारत एक्सप्रेस (दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल) भी चलाई जा रही है, जो 4 जिलों को कवर करती है और बिहार में 11 जगहों पर रुकती है.

514 फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का हुआ निर्माण

2014 के बाद रेलवे ने राज्य में 514 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का निर्माण कर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है. यात्री सुविधाओं के लिए 393 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, 66 लिफ्ट और 74 एस्केलेटर लगाए गए हैं.

98 स्टेशन बनेंगे अमृत स्टेशन

केंद्र सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 98 स्टेशनों को 3164 करोड़ रुपए के खर्च से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वाईफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जा रहा है.

Also Read : बिहार के इन 5 स्टेशनों पर जल्द मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 1555 करोड़ रुपये से हो रहा काम

अमृत स्टेशन के तहत इनका होगा विकास

अनुग्रह नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बरहिया, बरौनी, बाढ़, बारसोई जंक्शन, बेगुसराय, बेतिया, भभुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहारशरीफ, बिहिया, विक्रमगंज, बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, झंझारपुर, कहलगांव, करहागोला रोड, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, किशनगंज, कुदरा, लबहा, लहेरिया सराय, लखीसराय, लखमीनिया, मधुबनी, महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मोकामा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नरकटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पाटलिपुत्र, पटना, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर, रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहेबपुर कमाल, सकरी, सलोना, सालमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढी, सीवान, सोनपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, सुपौल, तारेगना, ठाकुरगंज, थावे, अररिया कोर्ट, चकिया, नवादा, मोतीपुर, एकमा और मशरख.

Also Read : Bihar News: मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा शुरू होने की बढ़ी उम्मीद, व्यापार क्षेत्र का होगा विकास

Exit mobile version