बिहार में 10 हजार करोड़ से बदलेगा रेलवे का नेटवर्क, 57 परियोजनाओं पर चल रहा काम

Railway Budget: भारतीय रेलवे के लिए इस वर्ष 2,52,200 करोड़ आवंटित किया गया है. मंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बिहार में 1832 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण किया जा चुका है.

By Ashish Jha | February 3, 2025 11:32 PM
an image

Railway Budget: पटना. मोदी सरकार की ओर से पेश इस साल के रेल बजट में बिहार की विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए दस हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गयी है. बिहार में वर्तमान में प्रतिवर्ष 167 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में केंन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे के लिए इस वर्ष 2,52,200 करोड़ आवंटित किया गया है. मंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बिहार में 1832 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण किया जा चुका है.

98 अमृत भारत स्टेशनों का हो रहा विकास

रेलमंत्री ने कहा कि बिहार का रेल नेटवर्क लगभग मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है. बिहार में पिछले दस वर्षों में 275 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा चुका है. आज बिहार में रेलवे की ओर से सौ प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य किया जा चुका है. रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में 57 रेल परियोजनाओं के लिए काम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत 5346 किलोमीटर की नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं आमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है. इन योजनाओं पर 86, 458 करोड़ की लागत आएगी.

12 वंदे भारत ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन

रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में कुल-मिलाकर 90 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में वर्तमान में 98 अमृत भारत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इन स्टेशनों के विकास पर रेलवे की ओर से 3164 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके अलावा 1783 किलोमीटर कवच लगाने की योजना बनाई गई है. बिहार में वर्तमान में 12 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें राज्य के 15 जिलों से होकर गुजरती हैं. इसके अलावा बिहार के दरभंगा से एक अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Exit mobile version