Railway Election: रेलवे यूनियन के मतदान में दिखा उत्साह, 17 बूथ पर लगी लंबी लाइन, स्टेशनों से हटाये गये पोस्टर-बैनर
Railway Election: रेलवे यूनियन के मतदान में गजब का उत्साह दिखा. 17 बूथ पर मतदताओं की लंबी लाइन लगी थी. वहीं दानापुर मंडल के अधिकांश रेलवे स्टेशन से चुनावी प्रचार संबंधी पोस्टर और बैनर हटा दिए गए.
Railway Election: पटना. रेलवे विभाग में यूनियन की मान्यता संबंधी चुनाव के लिए पहले दिन बुधवार को मतदान को लेकर रेलवे कर्मचारियों में खासा उत्साह दिखा. सुबह आठ बजे से ही मतदान के लिए पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन स्थित एइएन ऑफिस समेत दानापुर मंडल के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर बनाए गये 17 बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी. मतदान शाम छह बजे तक हुआ. चुनाव में जीत के लिए इसीआरकेयू, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस, मेंस कांग्रेस समेत छह यूनियन मैदान में उतरी हैं.
दानापुर मंडल में 15 हजार कर्मी देंगे वोट
बुधवार को दानापुर मंडल के अधिकांश रेलवे स्टेशन से चुनावी प्रचार संबंधी पोस्टर और बैनर हटा दिए गए. इसके साथ ही साफ सफाई की गई. मतदान की प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट से की जा रही है. मतदान का आज पहला दिन था. मतदान 4, 5 और 6 दिसंबर तक होगा. चुनाव में करीब 15 हजार रेलवे कर्मचारी मतदान करेंगे. मतगणना 12 दिसंबर को होगी. वहीं इसी आरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव व एके शर्मा ने बताया कि रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए दानापुर, पूर्व मध्य रेलवे समेत पूरे देश में चुनाव कराए जा रहे हैं. इसी के चलते जोन स्तर पर यूनियनें मैदान में उतरी हुई हैं. जीतने वाली यूनियन को मान्यता मिलेगी. मैदान में उतरी सभी यूनियनें जीतने के लिए ताकत लगाए हुए हैं. पूर्व मध्य रेलवे जोन में कुल छह यूनियन मैदान में उतरी हैं. इनमें इसीआरकेयू, पूमरे मजदूर कांग्रेस, पूमरे मेंस कांग्रेस, भारती मजदूर संघ, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, रेलवे इंप्लाइज यूनियन शामिल हैं.
Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार के 21 जिलों में कल मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अगले 2 दिनों का पूर्वानुमान
पूमरे मजदूर कांग्रेस ने किया मेंस कांग्रेस यूनियन को समर्थन
पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मेंस कांग्रेस यूनियन को समर्थन किया है. मजदूर कांग्रेस, मजदूर यूनियन, आरकेटीए, एआईआरटीयू संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बुधवार को डॉ एम रघवैया और ज्ञानेश्वर राव की उपस्थिति में दोपहर तीन बजे से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें समर्थन देने पर मुहर लगी. इसमें संयुक्त मोर्चा हाजीपुर के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. यूनियन के जोनल अध्यक्ष जफर हसन ने बताया कि पुरानी पेंशन की मांग, कर्मचारियों को आठ घंटे की ड्यूटी, ओवर टाइम भत्ता समेत कर्मचारी संबंधित तमाम मुद्दों को धरातल पर लागू करने की मांग पूरा करने पर चर्चा हुई. जफर ने कहा कि पुरानी पेंशन के साथ-साथ एलडीसी के चयन में ओपेन टू ऑल का नियम लागू कराया जायेगा.