Railway News: दिल्ली के लिए मिलेगा नया रेलमार्ग, रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू

Railway News ठाकुरगंज से एनजीपी की दुरी भाया सिलीगुड़ी 63 किमी है जो नए रेल लाइन बनने से घटकर 45 किमी हो जाएगी.

By RajeshKumar Ojha | February 9, 2025 10:20 PM

Railway News चिकेन नेक की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे कई योजनाओं पर एक साथ काम कर रह है. इसी कड़ी में घोषित ठाकुरगंज- चटेरहाट के बीच नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू हो चूका है. पुणे की कम्पनी इस काम को कर रही है. महाप्रबंधक निर्माण एनऍफ़ रेलवे मालीगांव ने इस मामले में किशनगंज एसपी को पत्र जारी कर ड्रोन सर्वे कराने में सहयोग करने को कहा है.

छह फ़रवरी को किशनगंज पुलिस अधीक्षक को भेज गए पत्र में नई बीजी लाइन के लिए अंतिम सर्वेक्षण की जानकारी गई है. इस पत्र के अनुसार चिकेन नेक की सुरक्षा को देखते हुए ठाकुरगंज से चटेरहाट के 24.40 किलोमीटर के सर्वे के दौरान प्रशासनिक सहयोग मांगा है. बताते चले पुणे की संस्था मोनार्क सर्वेयर एंड इंजीनियरिंग कांसल्तेट्स लिमिटेड यह हवाई सर्वे कर रही है.

ठाकुरगंज -चटेरहाट के बीच फाइनल लोकेशन सर्वे हुआ शुरू

रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत ठाकुरगंज -चटेरहाट (रंगापानी और धूमाडांगी) के बीच 24.40 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी थी यह सर्वे अब शुरू हो गया है. 15 जुलाई 24 को जारी निविदा के तहत अंतिम स्थल सर्वेक्षण में 24.40 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण होगा. जिसमें भूमि की आवश्यकता के साथ-साथ सर्वेक्षण,मिट्टी की जांच,बोर हॉल ड्रिलिंग द्वारा पुलों के लिए भू-वैज्ञानिक जांच,प्रस्तावित पुलों के लिए जल मार्ग, स्टेशन यार्ड, ट्रैफिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जैसे कई कार्य शामिल है.

एनजीपी से दिल्ली के लिए बनेगा नया रेलमार्ग

इस रेल लाइन के बन जाने से एनजेपी से दिल्ली के लिए एक नया रेल मार्ग मिल जायेगा . जो अभी भाया कटिहार है. किसी आपदा के वक्त यदि एन जी पी कटिहार रेलखंड बाधित होता है तो एनजीपी चटेरहाट – ठाकुरगंज – अररिया होकर देश का संपर्क पूर्वोतर भारत से बना रहेगा. वर्तमान में ठाकुरगंज से एनजीपी की दुरी भाया सिलीगुड़ी 63 किमी है जो नए रेल लाइन बनने से घटकर 45 किमी हो जाएगी. चटेरहाट अलुआबाड़ी एनजीपी रेल खंड पर अवस्थित एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जहां से एनजीपी की दूरी 21 किमी है.

ये भी पढ़ें.. Vande Bharat Express: रेल मंत्री ने गोरखपुर और बेतिया को दी बड़ी सौगात, जानें कब से दौड़ेगी वंदेभारत

Next Article

Exit mobile version