13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: रेल पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार…

Railway News: रेलवे स्टेशन और ट्रेन में घुसकर यात्रियों को कट्टा दिखाकर लूटपाट की साजिश रच रहे चार अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक कट्टा, चार गोली और ब्लेड के टुकड़े मिले हैं.

Railway News: रेलवे स्टेशन और ट्रेन में घुसकर यात्रियों को कट्टा दिखाकर लूटपाट की साजिश रच रहे चार अपराधियों को रेल पुलिस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरफ्तार की है. इनके पास से एक कट्टा, चार गोली और ब्लेड के टुकड़े बरामद किए गए हैं. जिसकी मदद से ये लोग लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. यह गिरोह श्रावणी मेले की भीड़ के बीच ट्रेन में लूट की अंजाम देने को साजिश रच रहा था.

इनकी पहचान वीर अभिमन्यु कुमार, संजय कुमार, रजनीश कुमार और गणेश कुमार के रूप में की गई है. सभी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इन सभी अपराधी से पूछताछ कर अन्य गिरोह की जानकारी जुटाई जा रही है. इनके दो अन्य साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें: कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

रेल एसपी ने दी मामले की जानकारी

रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर का ने कहा कि श्रावणी मेले को लेकर रेल पुलिस मोबाइल चोरी, चेन स्नेचिंग, अटैची लिफ्टर एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को मोकामा से अप जन शताब्दी एक्सप्रेस में मोकामा से पटना तक चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

पुलिस आवाज दी तो भागने लगे अपराधी

जैसे ही ट्रेन पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई पुलिसकर्मियों ने देखा कि ट्रेन के दरवाजे के पास चार लोग खड़े हैं. संदेह पर पुलिस ने आवाज लगाई तो वे तेजी से बोगी में भागने लगे. उन चारों को ट्रेन में ही दबोच लिया गया है. दबोचे गए अपराधियों के पास से टिकट नहीं मिला, तलाशी में वीर अभिमन्यु के पास कट्टा, रजनीश के पास गोली व अन्य दोनों के पास ब्लेड बरामद किए गए हैं.

पांच मोबाइल भी बरामद हुआ हैं. आरोपितों ने बताया कि वह ट्रेन में सवार होकर मौका देख यात्रियों को कट्टा दिखाकर आभूषण व कीमती सामान लूटते थे.

शिवमय हुआ सुलतानगंज, श्रावणी मेले का आज होगा विधिवत उद्घाटन, देखिए गंगा घाट का वीडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें