Loading election data...

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, पटना जंक्शन पर बदल गया है टिकट काउंटर, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़े

पटना जंक्शन पर रेल प्रबंधन द्वारा अनारक्षित टिकट काउंटर की जगह में बदलाव कर दिया गया है. टिकट काउंटर को पहली मंजिल से हटा कर ग्राउन्ड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है. पहली मंजिल पर टिकट काउंटर होने की वजह से बुजुर्गों को परेशानी होती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 5:28 PM

पटना जंक्शन से अनारक्षित टिकट लेकर रेल यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. पटना रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर का जगह अब बदल दिया गया है. यहां का अनारक्षित टिकट काउंटर अब यात्री प्रतीक्षालय के साथ कर दिया गया है. पहले यह काउंटर पटना जंक्शन के पश्चिमी छोर पर आरक्षित काउंटर के पास हुआ करता था. जहां अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी वजह से इसके जगह को बदल दिया गया.

अनारक्षित टिकट काउन्टर किया गया शिफ्ट

पटना जंक्शन का अनारक्षित टिकट काउंटर पांच साल पहले भी इसी जगह पर हुआ करता था जहां इसे इस बार किया गया है. परंतु किसी कारण से उस वक्त के प्रबंधन द्वारा अनारक्षित काउंटर को आरक्षित टिकट काउंटर के पास कर दिया गया था. आरक्षित काउंटर पहली मंजिल पर है जहां अनारक्षित काउंटर को शिफ्ट किया गया था. पहले मंजिल पर होने के कारण बुजुर्गों और दिव्यांगों को टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

लोगों द्वारा किया गया था अनुरोध 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनारक्षित काउंटर की जगह बदलने को लेकर लोगों द्वारा कई बार राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर से भी अनुरोध किया गया था. यात्रियों द्वारा अनुरोध किया जा रहा था कि अनारक्षित टिकट काउंटर को पहली की तरह ही नीचे कर दिया जाये जिससे बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को टिकट के लिए परेशानी न उठानी पड़े. लोगों द्वारा अनुरोध किये जाने के बाद सांसद ने रेल प्रबंधक से इस बात की शिकायत की थी.

Also Read: बिहार की छात्रा ने फरीदाबाद में शुरू किया स्टार्टअप, बीटेक चायवाली के नाम से लगा रही स्टॉल, देखें वीडियो
बनायी गई 12 टिकट खिड़कियां

राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर के अनुरोध पर रेल प्रबंधक द्वारा कार्रवाई की गई. और पहले की तरह ही अनारक्षित टिकट काउंटर को प्रतीक्षालय के पास ग्राउन्ड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है. इस टिकट काउंटर में पहले की तरह ही 12 टिकट खिड़कियां बनायी गई है. इन सभी टिकट काउंटर से टिकट मिलने की शुरुआत भी हो चुकी है .

Next Article

Exit mobile version