RRB Group D Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर की गई है. यहीं पर नतीजे देखे भी जा सकते हैं. सबसे पहले आरआरबी भोपाल का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया गया है. जल्द ही अन्य रीजन की वेबसाइट पर भी रिजल्ट का लिंक दिखने लगेगा. भोपाल आरआरबी के अनारक्षित कैटेगरी का कटऑफ परसेंटाइल स्कोर 96.64962 और नॉर्मलाइज्ड मार्क्स 65.87560 रहे हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा था कि वो 24 दिसंबर तक ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर देगा. भोपाल जोन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब सफल अभ्यर्थी आधिकारिक सूचना के अनुसार फिजिकल परीक्षा में शामिल होंगे, जो कि जनवरी 2023 से संभावित रूप से निर्धारित है. उम्मीदवारों को पहले निर्धारित समय में तय दूरी तक वजन ले जाने के लिए टेस्ट किया जाएगा और अगर इस एग्जाम में वे सफल होते हैं, तो रिकवरी गैप के बाद उन्हें रनिंग टेस्ट देना होगा.
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पांच चरणों में 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गई थी. रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी. ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था. जो उम्मीदवार सीबीटी राउंड और पीईटी राउंड दोनों में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इसके अलावा, ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.