irctc bihar railway news: बिहार में होली पर्व खत्म होने के बाद लोग अपने काम पर लौटना शुरू कर दिया है. पर्व खत्म होने के तीन दिन बाद भी ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गयी है. तत्काल टिकट के लिए प्रतिदिन यात्री आपस में भिड़ रहे हैं. जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो जा रहा है. वहीं आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तत्काल टिकट के एक घंटे पहले ही आरपीएफ यात्रियों को लाइन में खड़ा कर टिकट दिलवा रही है. लेकिन कई बार आरपीएफ के जवानों के रहने के बाद भी यात्री आपस में भिड़ जा रहे है.
होली पर्व के बाद से रिजर्वेशन काउंटर पर ड्यूटी कर रही है. लेकिन होली के बाद से ही टिकट के लिए स्टेशन पर मारा मारी शुरू है. सोमवार को भी टिकट के लिए आपस में भिड़ गये. लेकिन आरपीएफ के जवानों ने कमान संभालते हुए यात्रियों पर काबू पाया और सभी को लाइन में खड़ा कर बारी-बारी से टिकट दिलवाया. वहीं कई लोगों को टिकट नहीं मिला. सुरक्षित टिकट नहीं मिलने के कारण जेनरल बोगी में यात्री सफर करने को विवश है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में ही काउंटर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाती है. कुछ लोग लाइन को लेकर बकझक किये थे. सभी को शांत कराकर लाइन से टिकट दिलवाया गया. वहीं तत्काल टिकट लेने के लिए यात्री रात में ही लाइन में लग जा रहे है. लेकिन उसके बावजूद भी कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों ने बताया कि रविवार की रात जब रिजर्वेशन काउंटर बंद हो जाता है तब से ही लाइन में खड़े हो गये थे. जिसमें केवल दो लोगों को टिकट मिला. लेकिन उसके बाद किसी को कंफर्म टिकट नहीं मिला.
Also Read: Bihar Train News: पटना जयनगर सहित बिहार की 7 ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें सूची
दिल्ली, बांम्बे, चेन्नई, बेगलोर समेत कई राज्यों को जाने वाली सभी ट्रेनों में 29 मार्च तक एक भी सीट नहीं है. कई ट्रेनों में तो नो रुम दिखा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही कई यात्रियों ने बताया कि जेनरल बोगी में ही सफर करना पड़ेगा. जो टिकट की स्थिति है उससे ऐसा लग रहा है कि 15 दिन बाद ही टिकट मिलेगा.