बाढ़ में सड़क हादसे में रेलवे के सेक्शन ऑफिसर की मौत
patna news: बाढ़. बेढ़ना गांव के पास फोरलेन पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार रामाकांत शर्मा (53 वर्ष) की मौत हो गयी.
बाढ़. बेढ़ना गांव के पास फोरलेन पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार रामाकांत शर्मा (53 वर्ष) की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रामाकांत शर्मा दानापुर रेल मंडल कार्यालय में सीनियर सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे. कार्यालय में छुट्टी होने के कारण बाढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नदमा में आये थे. जहां से वह बाढ़ स्थित आवास पर लौट रहे थे. उनकी बाइक गांव से जब बेढ़ना फोरलेन पुल के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. इसके बाद वह जख्मी होकर सड़क पर गिर गये.
उन्हें अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला घायल
पंडारक. रविवार की रात पंडारक स्टेशन मोड़ के निकट उच्च पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवन यादव की 45 वर्षीय पत्नी विमला देवी तरह घायल हो गयी.परिजनों ने उपचार के लिए उसे पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब उक्त महिला सेंटर से दूध लेकर अपने घर कुम्हरटोली की ओर लौट रही थी.
सड़क हादसे में दो बाइक सवार की बची जान
बाढ़. थाना क्षेत्र के दाहौर गांव के पास रविवार की दोपहर उच्च पथ 31 पर बाइक से जा रहे दो व्यक्ति को पीछे से अज्ञात चार चक्का वाहन ने टक्कर मार दिया.हादसे में दोनों युवक करीब 20 मीटर दूर तक बाइक के साथ घसीटते चले गये. गनीमत रही कि दोनों युवक हेलमेट पहने था जिसके चलते उनकी जान बच गयी. पुलिस ने युवकों को अस्पताल पहुंचाया.
युवक ने बताया कि वह बख्तियारपुर से बेगूसराय जा रहे थाे सड़क के किनारे होने के बावजूद अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है