Railway Station: अब एयरपोर्ट की तरह स्टेशनों पर खोले जाएंगे शॉपिंग मॉल और मार्ट, जानें कब निकलेगा टेंडर

Railway Station: अब रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह शॉपिंग मॉल और मार्ट खोले जाएंगे. इनमें पटना के अलावा दानापुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, पटना साहिब, डुमरांव, दिलदारनगर, आरा आदि स्टेशन शामिल हैं.

By Radheshyam Kushwaha | February 6, 2025 4:35 AM

आनंद तिवारी/ पटना जंक्शन समेत दानापुर मंडल के 18 रेलवे स्टेशनों (Railway Station) को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इन्हें विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना बनायी गयी है. इनमें पटना के अलावा दानापुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, पटना साहिब, डुमरांव, दिलदारनगर, आरा आदि स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत भी जोड़ा गया है, जहां अब शॉपिंग मॉल, मल्टीलेवल पार्किंग, फूड प्लाजा, होटल के साथ यहां आने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए अलग विशेष व्यवस्था रहेगी.

जरूरत के मिलेंगे सामान, आईडिया पसंद आने के बाद निकलेगा टेंडर

रेलवे बोर्ड की नीतियों के मुताबिक संबंधित स्टेशनों पर छोटे मॉल के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद चिह्नित व्यापारियों को जगह दी जायेगी. मॉल खुलने के बाद रेलयात्रियों को जरूरत के सामान मिलेंगे. रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की खाली जमीन का सर्वे शुरू हो गया है. रेल मंडलों द्वारा कॉमर्शियल इस्तेमाल लायक जगहों पर चयन किया जा रहा है. अगर किसी के पास खास स्टेशनों के लिए कोई इनोवेटिव आइडिया हो, तो वे रेलमंडल से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा. जिस रेलवे स्टेशन से जुड़ा बिजनेस आइडिया होगा, उस रेलवे स्टेशन पर इसकी फिजिबिलिटी देखी जायेगी. आइडिया पसंद आने पर कमेटी का गठन कर ऑनलाइन टेंडर के जरिये जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. संबंधित जमीन को विकसित कर आप अपने बिजनेस आइडिया को विस्तार दे सकेंगे.

पहले दो साल, फिर फिडबैक के बाद तीन साल का किया जायेगा विस्तार

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर यह नया कदम पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल उठाने जा रहा है. नयी नीति के मुताबिक रेल परिसरों में यह जगह शुरू में दो साल और इसके बाद सेवाएं संतोषजनक यानी यात्रियों का सकारात्मक फीडबैक मिलने पर अगले तीन साल का सेवा विस्तार किया जायेगा. अमृत भारत योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों के दर्जनों स्टेशनों में इस सुविधा को विकसित किया जायेगा. इनमें दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, धनबाद और दीनदयाल उपाध्याय मंडल शामिल हैं. जोन की ओर से संबंधित पांचों मंडलों के स्टेशनों का चयन कर लिया गया है.

एक से दूसरे छोर तक पहुंच सकेंगे यात्री

दानापुर मंडल के शामिल संबंधित 18 स्टेशन परिसरों में प्रवेश के बाद अपने वाहन से यात्री एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच सकते हैं, इसको ध्यान में रख कर बनाया जायेगा. इसके लिए सभी गेटों के सामने चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. इस सड़क से होकर ही यात्री वीआईपी, प्रथम श्रेणी और मुख्य गेट से होकर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करेंगे. सभी गेट को ऐसा बनाया जायेगा कि स्टेशन पर प्रवेश करते ही यात्रियों को स्थानीयता का एहसास हो जाये. कलाकृतियों और चित्रकारी के माध्यम से जगह-जगह स्थानीय स्तर की धरोहरों, धार्मिक, दार्शनिक और पर्यटक स्थलों का स्वरूप प्रदान किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: बिहार में अब सभी शिक्षकों के हस्ताक्षर से जारी होगी एमडीएम की रिपोर्ट, प्रमाणपत्र में लिखनी होगी ये बातें

क्या कहते हैं अधिकारी

दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बतायाक कि दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र समेत 18 स्टेशनों को नये तरीके से विकसित करने के लिए शामिल किया गया है. एयरपोर्ट के तर्ज पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए चिह्नित स्टेशनों पर कार्मशियल कॉम्प्लेक्स बनाये जायेंगे. अमृत भारत स्टेशन के तहत इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह छोटे शॉपिंग मॉल, मार्ट खोले जायेंगे. इसको ध्यान में रख कर विकसित करने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version