Vande Bharat : क्या पटना-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर में होगा ठहराव? रेलवे ने किया साफ
Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकने की अफवाह पर रेलवे ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर सबकुछ स्पष्ट कर दिया है. जानिए रेलवे ने क्या कहा...
Vande Bharat: पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22347/22348) के बख्तियारपुर में ठहराव की खबर पूरी तरह से भ्रामक है. रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बारे में स्पष्ट जानकारी दी और कहा कि रेलवे ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर में ट्रेन के ठहराव को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे दावे पूरी तरह से झूठे हैं और रेलवे प्रबंधन द्वारा ऐसी जानकारी किसी व्यक्ति विशेष को नहीं दी जाती है.
अफवाहों से लोगों को किया जा रहा गुमराह
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि रेलवे द्वारा ट्रेनों के ठहराव की आधिकारिक जानकारी केवल समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और रेलवे के आधिकारिक बयानों के माध्यम से ही सार्वजनिक की जाती है. ऐसे महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी सार्वजनिक रूप से दी जाती है, किसी व्यक्ति विशेष को नहीं. इसके बावजूद ऐसी अफवाहों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है.
पटना-हावड़ा वंदे भारत के स्टॉपेज
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना और हावड़ा के बीच सात स्टेशनों पर रुकती है. पटना से चलने के बाद यह ट्रेन पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए हावड़ा पहुंचती है. जब यही ट्रेन हावड़ा से चलती है तो दुर्गापुर, आसनसोल, जामताड़ा, जसीडीह, लखीसराय, मोकामा और पटना साहिब स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंचती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: ATM कार्ड बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दरभंगा से दबोचे गए मुजफ्फरपुर के दो बदमाश
आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा
रेलवे ने यात्रियों को सावधान करते हुए अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें. अफवाह और गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे मामलों में रेलवे यात्रियों से आग्रह करता है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य विश्वसनीय स्रोतों से ही सही जानकारी प्राप्त करें.
इस वीडियो को भी देखें: सोन नदी में नहाने गए बच्चे डूबे