रेलवे में 5696 सहायक लोको पायलट की निकली बहाली

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर नियुक्ति के लिए आरआरबी ने विज्ञापन जारी कर दिया है. इनमें पूर्व मध्य रेलवे के लिए 76 पद शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:21 AM

संवाददाता, पटना :रेलवे मंत्रालय ने युवाओं के लिए देश भर में असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के पदों पर जबरदस्त भर्ती निकाली है. देश भर की बात करें, तो लोको पायलट के 18 हजार 799 पद रिक्त हैं. इनमें से 5696 पदों पर नियुक्ति के लिए आरआरबी ने विज्ञापन जारी कर दिया है. इनमें पूर्व मध्य रेलवे के लिए 76 पद शामिल किये गये हैं. गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेलवे में रिक्त पदाें की संख्या भी 76 ही थी. इस तरह इस जोन में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. किस जोन में अब कितनी वेकेंसी : आरआरबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रिक्तियों की संख्या अब बढ़कर सबसे अधिक 3973 साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए हो गयी हैं. इसी प्रकार साउथ सेंट्रल रेलवे के लिए 1949 पद और सेंट्रल रेलवे के लिए 1783 पद हो गये हैं. इसी में पूमरे में 76 पद शामिल हैं.

मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नियुक्त होंगे 1339 सहायक प्रोफेसर:

राज्य के मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 23 विभागों में 1339 सहायक प्रोफेसर नियुक्त होंगे. बीपीएससी इसके लिए 25 जून से 26 जुलाई तक आवेदन लेगा.

डीएलएड अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिए आज से करें आवेदन :

डीएलएड पुराने पाठ्यक्रम की (विशेष) परीक्षा 2024 का परीक्षा फल 15 जून को प्रकाशित किया जा चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी यदि वे अपने किसी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हो तो उत्तरपुस्तिका के पुनरीक्षण के लिए प्रति विषय दो सौ रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन परीक्षा समिति के वेबसाइट https://scrutiny.deledbihar.com पर 21 से 25 जून तक निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन किया जा सकता है. पुनरीक्षण के लिए आवेदन एवं शुल्क आनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version