Bihar Weather: बिहार में इस दिन बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर, ठंड पर आया नया अपडेट

Bihar Weather: बिहार में फरवरी में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह में बिहार में बारिश की संभावना जताई है.

By Paritosh Shahi | February 1, 2025 6:16 PM

Bihar Weather: बिहार के उत्तरी जिलों में सुबह और शाम में घना कुहासा दिख रहा है लेकिन दिन में मौसम सुहाना रह रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने नए अपडेट में बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह तक मौसम बड़ा फेरबदल दिखाई दे सकता है. आइएमडी ने बताया कि एक और तीन फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. एक फरवरी को सक्रिय होने वाला विक्षोभ कमजोर है. तीन फरवरी से सक्रिय होने वाले विक्षोभ के शक्तिशाली होने से बिहार का मौसम प्रभावित हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है.

किस दिन बारिश की संभावना है

तीन फरवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के शक्तिशाली होने के कारण सरस्वती पूजा के मौके पर पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. इस वजह से बिहार में सर्द पछुआ हवा भी चलेगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने साफ किया कि इस दौरान शीत लहर जैसे हालात नहीं होगा. छह फरवरी को पश्विमी विक्षोभ समाप्त होने के बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.

Bihar imd alert

12 जिलों में घना कुहासा का अलर्ट

बिहार के 12 जिलों में पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने 3 फरवरी तक के लिए घना कुहासा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.

बिहार की तजा खबरों के लिए क्लिक करें

ठंड लौटने की कितनी संभावना

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार तीन फरवरी को सक्रिय होने वाला शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ पांच फरवरी तक गुजर जायेगा. इसके बाद छह फरवरी से बिहार के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कड़ाके की ठंड लौटने के आसार नहीं के बराबर हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna School: पटना में सभी स्कूलों का बदला समय, डीएम चंद्रशेखर ने जारी किया आदेश

Next Article

Exit mobile version