Rain Alert: बिहार के 5 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Rain Alert: बिहार में मौसम ने अपना रूख मोड़ा है. राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में दिनभर बूंदाबांदी होती रही. वहीँ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक अगले तीन घंटों के दौरान पांच जिलों में हल्के माध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गयी है.
Rain Alert: बिहार में मौसम ने अपना रूख मोड़ा है. राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में दिनभर बूंदाबांदी होती रही. वहीँ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक अगले तीन घंटों के दौरान पांच जिलों में हल्के माध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गयी है. वहीं वर्षा के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गयी है. IMD पटना की ओर तात्कालिक पूर्वानुमान जारी किया गया है. बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को शेखपुरा, बेगुसराय, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज ज़िले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे तक हल्के माध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गयी है. वहीं वर्षा के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना बताई गयी है. मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान शनिवार रात 09 बजकर 41 मिनट से रात्रि के 12 बजकर 41 मिनट तक के लिए जारी किया है.
Also Read: प्रशांत किशोर का दावा, सत्ता में आते ही 1 घंटे के भीतर खत्म होगी शराबबंदी
मौसम विभाग ने सतर्क किया
मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. कहा है कि बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. इस दौरान किसानों से खेतों में न जाने की अपील की गई है मौसम के सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी गई है.