Bihar Weather: 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पटना का तापमान, जानिए अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमानों के अनुसार वर्तमान में बिहार में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक टर्फ लाइन बिहार से छत्तीसगढ़ की तरफ 0.9 किमी ऊपर से गुजर रहा है.
Bihar Weather: बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को राज्य के की इलाकों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. वहीं अब बुधवार को भी पटना व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में परिवर्तन होने के कारण शहर का अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
तीन दिनों तक मौसम में परिवर्तन बना रहेगा
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमानों के अनुसार वर्तमान में बिहार में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक टर्फ लाइन बिहार से छत्तीसगढ़ की तरफ 0.9 किमी ऊपर से गुजर रहा है. इसको लेकर अभी तीन दिनों तक मौसम में परिवर्तन बना रहेगा और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा
मंगलवार को पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. आइएमडी पटना के अनुसार पटना में 1.4 एमएम रिकॉर्ड किया गया. वहीं शहर का अधिकतम तापमान दस डिग्री तक गिर कर 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस था.
24-25 मई को पूरे बिहार में आंधी- बारिश
24-25 मई को पूरे बिहार में आंधी- बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. साथ ही पूर्वी बिहार में सीवियर श्रेणी की आंधी पानी की स्थिति बनने की आशंका है. इस मौसमी उपद्रव से पूरे बिहार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने ठनका और ओला वृष्टि से बचने की गाइड लाइन भी जारी कर दी है.
Also Read: बिहार में ठनका से आठ लोगों की हुई मौत, सीएम नीतीश कुमार ने आश्रितों को तत्काल अनुदान देने के दिए निर्देश
बारिश से खेतों में जान आयी
बारिश से गर्मी से राहत के साथ फसलों और खेतों को भी फायदा हुआ है. किसानों के अनुसार बारिश से सबसे अधिक मूंग को फायदा हुआ है. दूसरी ओर किसानों ने धान के बीज गिराने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बारिश से खेतों में जान आयी है. जिससे धान के बीज को भी फायदा होगा. दूसरी ओर आम-लीची के साथ सब्जियों को भी राहत मिली है.