Loading election data...

Rain Alert: पटना समेत 7 जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी संभावना

Rain Alert: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले तीन घंटे के अंदर बिहा के कम से कम सात जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

By Anand Shekhar | September 8, 2024 3:33 PM
an image

Rain Alert: बिहार से अब जल्द ही मॉनसून की विदाई होने वाली है, इससे पहले विभिन्न जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. हालांकि शनिवार को प्रदेश में मॉनसून की गतिविधि कमजोर रही. दक्षिण बिहार के एक दो हिस्सों में हल्के स्तर की बारिश दर्ज की गई जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. वहीं रविवार को राजधानी पटना में सुबह से काले-काले बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग के पटना केंद्र ने सात जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें चार जिलों के लिए येलो अलर्ट और तीन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी तत्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ घंटों में पटना, वैशाली और जहानाबाद के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

वहीं मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, मधुबनी और सिवान के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है. यदि किसी खुले स्थान पर हैं भी तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण ले लें. इस दौरान बिजली के खंभों और पेड़ों से भी दूरी बना कर रखें.

इसे भी पढ़ें: Traffic Challan: पटना में थी जज की कार, गया में हेलमेट न पहनने का कटा चालान

इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट

इससे पहले मौसम विभाग ने 4:20 बजे तक के लिए तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सात जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. जिसमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, नवादा, सहरसा, दरभंगा और सुपौल शामिल हैं. इन जिलों में भी बारिश का एएलो अलर्ट जारी करते हुए आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जाहिर की गई थी.

इस वीडियो को भी देखें : बक्सर में टला बड़ा रेल हादसा

Exit mobile version